Home » बारिश में पेड़ के नीचे बैठा युवक झुलसा, लाइन ठीक कर रही वृद्ध महिला गिरी

बारिश में पेड़ के नीचे बैठा युवक झुलसा, लाइन ठीक कर रही वृद्ध महिला गिरी

by admin

आगरा जनपद के बाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत नरहौली गांव में बुधवार सुबह खेत पर लगे नीम के पेड़ के नीचे बैठा युवक फ़रेंद्र सिंह पुत्र महेंद्र सिंह उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी नरहौली, विद्युत पोल के तार में दौड़ रहे करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर सीएचसी बाह में आए जहां से गंभीर हालत में डॉक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फ़रेंद्र सिंह पुत्र महेंद्र सिंह गांव के बाहर रास्ता किनारे लगे नीम के पेड़ के नीचे मौसम खराब होने पर बैठ गया। उसी के पास खेत में एक विद्युत पोल गढ़ा हुआ है जिसका सपोर्ट वायर खेत के चारों और लगी तारबंदी से छू रहा था और तारबंदी नीम के पेड़ से सटी हुई है। रिमझिम बारिश में बिजली के खम्भे का सपोर्ट वायर से खेत की तारबंदी से छू रहा था। मौसम खराब होने के चलते पेड़ में करंट उतर आया और उसके नीचे बैठा फ़रेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे लेकर परिजन बाह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आए जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

विद्युत तार डालते समय वृद्धा पैर फिसलने से हुई घायल

कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव पार्वती पुरा में बुधवार दोपहर घर की लाइन सही कर रही वृद्धा छोटी देवी पत्नी कालीचरण उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी पार्वती पुरा पैर फिसलने से नीचे गिरकर घायल हो गई। छोटी देवी बुधवार दोपहर घर की लाइट ना आने पर पशुओं की नाँद पर खड़े होकर डंडे से विद्युत तार को जोड़ रही थी तभी अचानक से नाँद से पैर फिसलने पर वह सिर के बल नीचे गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में परिजन वृद्धा को लेकर बाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आए जहां डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज जारी था।

रिपोर्ट – नीरज परिहार, आगरा देहात

Related Articles