Home » कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यूपी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, लागू होगा दो दिन का वीकेंड लॉकडाउन

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यूपी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, लागू होगा दो दिन का वीकेंड लॉकडाउन

by admin
Yogi government has given relaxation in restrictions, know now what is the duration of night curfew

lucknow. देश में विकराल रूप धारण कर चुके कोरोनावायरस को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश सरकार ने अब यूपी में वीकेंड लॉकडाउन को प्रभावी तरीके से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। अब पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार का वीकेंड लॉकडाउन रहेगा ।

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में कोरोना अपना भयानक रूप ले चुका है। आलम यह है कि कोरोना की वजह से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा है । इसी को देखते हुए अब प्रदेश सरकार ने पूरी यूपी में वीकेंड लॉकडाउन लागू करने का मन बनाया है। ये लॉकडाउन शुक्रवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक रहेगा। इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी उत्तर प्रदेश सरकार को तलब किया था और यूपी के पांच जिलों में लॉकडाउन लगाने के निर्देश दिए थे जिसे आज उत्तर प्रदेश सरकार ने कोर्ट में चुनौती दी है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद सुनवाई आगे बढ़ा दी गई है।

आगरा में भी बीते दिनों कोरोना के आंकड़े दिन-ब-दिन तेजी से बढ़ते जा रहे हैं अब तक के सबसे ज्यादा 469 केस कोरोना के शहर में दर्ज किए है। कोविड-19 सेंटरों पर RTPCR कराने वाले लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है जिससे शहर में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर हालात चिंताजनक है। कई हॉस्पिटल्स में बेड नहीं है तो कईयों में ऑक्सीजन की सिलेंडरों की भारी कमी है। अब ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना पर हर हाल में काबू पाना चाहती है। जिसके लिए वीकेंड लॉक डाउन से प्रदेश सरकार ने शुरुआत की है।

यह वीकेंड लॉक डाउन शुक्रवार रात 8:00 बजे से शुरू होकर सोमवार सुबह 7:00 बजे तक लागू रहेगा। इसके साथ ही नाइट कर्फ्यू भी ज्यों का त्यों जारी रहेगा। हालांकि इस वीकेंड लॉकडाउन में कुछ राहत देने की बात कही जा रही है जिसमें ट्रांसपोर्ट ,जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग , मीडिया के लोगों को जाने की अनुमति होगी। अब ऐसे में वीकेंड लॉकडाउन से लोगों पर दोहरी मार पड़ेगी आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों इस लॉकडाउन के फेवर में नहीं है। लेकिन कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन जरूरी बताया जा रहा है ।

Related Articles