अमेरिकी राष्ट्रपति जो. बाइडन के बेटे हंटर बाइडन चर्चा का विषय बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी अय्याशियों को लेकर तरह तरह के पोस्ट किए जा रहे हैं। साथ ही कहा जा रहा है कि उन्होंने लाखों डॉलर अय्याशी पर खर्च किए हैं। इन लाखों डॉलर के खर्चे को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें कॉल गर्ल, ड्रग्स और लग्जरी गाड़ियों का खर्चा शामिल है। सिर्फ इतना ही नहीं पिता के बड़े ओहदे के बावजूद भी टैक्स चोरी के मामले में जेल जाने का डर भी हंटर ने जताया था।बता दें यह खुलासा हंटर के लैपटॉप से मिले डाटा से हुआ है।
डेली मेल द्वारा एक्सपर्ट्स के माध्यम से हंटर बाइडन के लैपटॉप से 103,000 टेक्स्ट मैसेज, 1.54 लाख ई-मेल और 2,000 से ज्यादा तस्वीरें हासिल की गई हैं। हंटर बाइडन के इस डाटा से कई अहम खुलासे हुए हैं। डेली मेल का दावा है कि सन् 2013 से 2016 तक 42 करोड़ रुपए से ज्यादा की इनकम होने के बाद भी उनकी अय्याशियों ने उन्हें कर्ज में डुबो दिया था।
हंटर बाइडन की कई बिजनेस डील रद्द होने के बाद उनके खिलाफ फेडरल इन्वेस्टिगेशन की जांच भी हुई थी। तब हंटर ने एक ईमेल लिखा था जिसमें उन्हें जेल भेजे जाने का डर सता रहा था। उन्होंने सन् 2014 में पोर्शे, ऑडी, 2018 में फोर्ड रैप्टर ट्रक और 80,000 डॉलर की एक बोट, एक रेंज रोवर, लैंड रोवर, बीएमडब्ल्यू और शेवरले ट्रक सहित कई लक्जरी गाड़ियां खरीदी थीं। अलावा इसके हंटर ने लाखों डॉलर स्ट्रिपर्स और संदिग्ध कॉलगर्ल्स पर भी खर्च किए थे। सोशल मीडिया पर कई अमेरिकी लोगों द्वारा पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं, जिसमें हंटर बाइडन अय्याशियां करते देखे जा रहे हैं।