Home » ‘ताजनगरी प्रदूषित होने का कारण उद्योग नहीं बल्कि शहर से गुजरने वाले हज़ारों ट्रक हैं’ – आगरा सांसद

‘ताजनगरी प्रदूषित होने का कारण उद्योग नहीं बल्कि शहर से गुजरने वाले हज़ारों ट्रक हैं’ – आगरा सांसद

by admin
'The reason for fresh pollution is not industry but thousands of trucks passing through the city' - Agra MP

आगरा के सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल को जैसे ही लोकसभा में मौका मिलता है वे ताजनगरी के आर्थिक और आधारभूत विकास के साथ ही एजूकेशन और हैल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का मुद्दा उठाते हैं। सोमवार को उन्होंने शून्यकाल के दौरान बोलते हुए वर्ष 2016 में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री की घोषणाओं को पूरा करने की मांग की। सांसद ने तार्किक रुप से अपनी बात रखने के लिए अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति जॉन कैनेडी के एक वाक्य का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि किसी भी देश के विकास में सड़कों का बहुत महत्व होता है।

सांसद प्रो. बघेल ने सदन के माध्यम से केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से मांग करते हुए कहा कि आगरा विश्व के सबसे 10 प्रदूषित शहरों मे शामिल है, जिसका कारण उद्योग धंधे नहीं बल्कि वे हजारों ट्रक हैं, जो आगरा से होकर गुजरते हैं। इसलिए उत्तरी और दक्षिणी बाईपास इस शहर की आवश्यकता हैं।

संसद के वर्तमान सत्र में सांसद बघेल आगरा में आईएमएम कालेज, एसएन को मिनी एम्स का दर्जा दिलाने के साथ ही अंबेडकर विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग रख चुके हैं। वहीं आगरा कालेज को यूनिवर्सिटी और आरबीएस कालेज को कृषि विश्व विद्यालय बनाने की मांग भी इसी सत्र में उन्होंने रखी है। इसके साथ ही ताज में पर्यटकों के रात्रि प्रवास के लिए ताज को नियमित रुप से रात्रि दर्शन को लिए खोलने की मांग भी सांसद ने उठाई है। सांसद ने आगरा में फिल्म सिटी, आईटी हब और गारमेंट्स हब विकसित करने की मांग भी सदन के इसी सत्र में रखी है।

Related Articles