Home » पूर्वी मिस आगरा व साहिल मिस्टर आगरा बने, आरोही सीज़न-9 ब्यूटी कॉन्टेस्ट का ग्रैंड फिनाले

पूर्वी मिस आगरा व साहिल मिस्टर आगरा बने, आरोही सीज़न-9 ब्यूटी कॉन्टेस्ट का ग्रैंड फिनाले

by admin
Mahi Miss Agra and Sahil Mr. Agra become the grand finale of the ascending season-9 beauty contest

आगरा। आरोही सोशियो-कल्चरल आर्गेनाईजेशन द्वारा मिस्टर एंड मिस आगरा, सीजन-9 ब्यूटी कॉन्टेस्ट का आयोजन होटल मार्क रॉयल में किया गया। प्रतियोगिता के इस ग्रैंड फिनाले में युवक-युवतियों ने रैंप पर कैटवॉक कर निर्णायक मंडल के सदस्यों के समक्ष अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

समारोह के सेलेब्रिटी जज तथा सम्मानित अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को क्राउन और सैशे पहनाकर मिस्टर और मिस आगरा के खिताबों से नवाज़ा। इस कॉन्टेस्ट के सेलेब्रिटी जज के रूप में बॉलीवुड ऐक्ट्रेस अलीसा खान और सुपर मॉडल शिया थे। शो कोरियोग्राफर मिस यूपी सारा मून थीं। इसके साथ ही इस समारोह में नगर की शख्सियतों को नवरत्न और नवरतनिका अवार्ड्स भी प्रदान किए गए।

Mahi Miss Agra and Sahil Mr. Agra become the grand finale of the ascending season-9 beauty contest

कार्यक्रम का शुभारंभ आरती तौमर द्वारा वंदना पर नृत्य की प्रस्तुति के साथ हुआ। दीप प्रज्ज्वलित कर इस रंगारंग कार्यक्रम का उद्घाटन नगर के प्रसिद्ध अस्थिरोग चिकित्सक डॉ. डीवी शर्मा ने किया। विशिष्ट अतिथि होटल मार्क रॉयल के स्वामी मंगल सिंह धाकड़ थे। अतिथियों का स्वागत आरोही संस्था के डायरेक्टर अमित तिवारी ने किया।

प्रतियोगिता के प्रथम चरण में प्रतिभागी युवक-युवतियों ने अपना-अपना परिचय दिया। अगले चरणों में फैशनेबल वस्त्रों में रैंप पर कैटवॉक करके अपने हुस्न-ओ-अदाओं का प्रदर्शन करके निर्णायक मंडल के सम्मुख अपनी-अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। अंतिम चरण प्रश्रोत्तरी का रहा, जिसमें निर्णायक मंडल के सदस्यों और सेलेब्रिटी जजेस ने उनसे विभिन्न विषयों पर सवाल पूछकर उनकी मेधा को परखने का प्रयास किया।

ब्रेन और ब्यूटी के कॉम्बिनेशन वाले प्रतिभागियों ने इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट के विभिन्न टाइटल्स को अपने नाम किया। उनको क्राउन और सैशे पहनाकर सेलेब्रिटी जजेस और अतिथियों ने सम्मानित भी किया। विजेताओं की खुशी का इस मौके पर ठिकाना नहीं था, क्योंकि उनकी महीनों की मेहनत का इस मौके पर प्रतिफल जो उनको मिला था।

आरोही इवेंट्स के मिस आगरा व मिस्टर आगरा के विजेता इस प्रकार रहे –

मिस आगरा पूर्वी पांडेय, प्रथम रनर अप शालिनी पाल, दुतिया रनर अप माही चौधरी।
मिस्टर आगरा साहिल काज़मी, मिस्टर आगरा प्रथम रनर अप आरव राजपूत, मिस्टर आगरा दुतिया रनर अप यश वर्मा।

Related Articles