Home » पुलिस के संरक्षण में जिस्मफरोशी का धंधा, 12 महिलाओं सहित 11 युवक गिरफ्तार, 6 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

पुलिस के संरक्षण में जिस्मफरोशी का धंधा, 12 महिलाओं सहित 11 युवक गिरफ्तार, 6 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

by admin
The business of jealousy was flourishing under the patronage of the police, 11 youths including 12 women arrested, 6 policemen lined up

ग्रेटर नोएडा के चीती गांव के पास एक होटल पर शनिवार को पुलिस ने छापेमार कार्यवाही की। इस कार्यवाही के तहत पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा कर दिया है। यहां नोएडा, बुलंदशहर और आसपास के इलाकों से लोग जिश्मफरोशी का लुत्फ उठाने आते थे लेकिन अब इसका भंडाफोड़ हो चुका है। इस छापेमारी में पुलिस ने 12 महिलाओं सहित 11 पुरुषों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की छापेमारी कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार युवतियों में से 3 ग्रैजुएशन की छात्राएं हैं।

कार्रवाई करते हुए पुलिस ने होटल संचालक के पास से आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हैं। कहा जा रहा है कि शहर से दूर इलाके में यह अवैध धंधा काफी लंबे समय से धड़ल्ले से चल रहा था। एसीपी बृजनंदन राय ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सेक्स रैकेट की धाराओं में कोतवाली में केस दर्ज कराया है। इसके साथ ही सभी का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया है।

डीसीपी राजेश कुमार ने बताया, “छापामार कार्रवाई के दौरान 12 महिला व 11 पुरुषों को गिरफ्तार किया है। साथ ही मौके से होटल संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। साथ ही इस मामले में 6 पुलिसकर्मियों को प्रथम दृष्टि में दोषी पाए जाने पर लाइन हाजिर कर दिया गया है। दूसरी जांच भी की जा रही है।”

पुलिस ने गिरफ्तार महिलाओं को नोएडा स्थित वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है। जबकि पुरुषों से देर शाम तक कोतवाली में पूछताछ की जा रही है। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले 6 पुलिस वालों पर कार्रवाई की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ और पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई का चाबुक चल सकता है।यह अवैध धंधा दनकौर-सिकंदराबाद रोड स्थित न्यू क्राउन प्लाजा होटल में चल रहा था। यह होटल साल 2014 से संचलित किया जा रहा है। इसमें चीती गांव निवासी ज्ञानेंद्र मैनेजर है।

होटल में खुलेआम सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था। पुलिस ने जब संचालक को हिरासत में लेकर होटल के कमरे खुलवाए तो सभी कमरों में मौजूद महिला और पुरुषों को धर दबोचा गया। कुछ महिलाएं पुलिस को देखकर भागने लगी, जिनको महिला कॉन्स्टेबल की मदद से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार महिला और पुरुष नोएडा, दनकौर, सिकंदराबाद और बुलंदशहर के रहने वाले हैं।पुलिस के मुताबिक होटल में खाने-पीने की कोई भी चीज जांच के दौरान नहीं मिली।

सेक्स रैकेट की जानकारी मिलने पर नोएडा के अलावा दनकौर के कई गांवों के युवक-युवतियों को भी पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी जब पकड़े गए युवक युवतियों के परिजनों को हुई तो सभी दनकौर कोतवाली पहुंचे। अपने बच्चों को इस अवैध धंधे में लिप्त देखकर हैरान रह गए। उन्होंने कहा कि सभी काम का बहाना बनाकर घर से सुबह निकलते थे लेकिन उन्हें यह पता नहीं था कि वे इस गोरखधंधे में लिप्त हैं।

Related Articles