Agra. गुरुवार दोपहर को बाह थाने से एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर हर कोई हैरान था। सुनने वाला भी कह रहा था कि अब तो लोग मरे का भी पैसा नहीं छोड़ रहे हैं, आखिर समाज किस ओर जा रहा है।
मामला थाना बाह क्षेत्र के ऐमनपुरा गांव का है। पिछले कई दिनों से जसवंतनगर इटावा निवासी एक विधवा महिला अपने बेटे के साथ बाह के एमनपुरा में रहने वाले बहनोई रिश्तेदार के घर पैसों के लिए चक्कर लगा रही है। दबंग रिश्तेदार ने जब पैसे देने से मना कर दिया तो पीड़िता हारकर पुलिस थाने पहुँची और तहरीर देकर पुलिस से उसका पैसा वापस कराने की मांग की।
पीड़िता ने बताया कि उसकी पति की हत्या हुई थी। पति की हत्या मामले में सरकार से उन्हें आर्थिक मुआवजे के रूप में 2 लाख रुपया मिला था। उस दौरान उसकी बहन के पति ने पैसों का जोखिम बताकर अपने पास रख लिया और बेटी की शादी पर लौटा देने की बात कही। पीड़िता ने विश्वास किया और पैसा दे दिया। पीड़िता ने बताया कि अब उसकी बेटी की शादी है और वह आर्थिक मुआवजे के रूप में मुआवजे का पैसा वापस मांग रही है तो रिश्तेदार मुकर रहा है जिससे वह काफी परेशान है।
पीड़िता ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ कई बार रिश्तेदार के घर आ चुकी है लेकिन उसकी नीयत में खोट आ गया है और वह पैसा देने के नाम पर उसे टहला देता है।
पीड़िता ने बताया कि इस मामले में सिटी पुलिस को तहरीर दी है और गुहार लगाई है कि वह उसके रिश्तेदार से उसका पैसा वापस करा दें जिससे वह अपनी बेटी की शादी कर सके। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की तहरीर ले ली है और भी जांच पड़ताल में जुट गई है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9