Home » ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर डेविड वार्नर से हज़ार बार पूछा गया ये सवाल

ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर डेविड वार्नर से हज़ार बार पूछा गया ये सवाल

by admin
Australia star cricketer David Warner has been asked this question a thousand times

ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर और पूर्व उप-कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) एक तस्वीर के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि डेविड सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया पर वे अपने फैंस के लिए फोटोस और वीडियोस भी शेयर करते हैं लेकिन अभी हाल में ही उन्होंने एक फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें एक मजदूर ईट भट्टे पर मजदूरी करता नजर आ रहा है। खास बात यह है कि इस मजदूर की शक्ल डेविड से काफी हद तक मिल रही है, जिसके चलते डेविड खुद भी कंफ्यूज हैं कि क्या सच में यह पिक्चर उन्हीं की है।

डेविड वॉर्नर ने रविवार को एक फोटो शेयर किया, जिसमें एक ईंट भट्टा पर काम करने वाला मजदूर नजर आ रहा है। वॉर्नर ने कैप्शन में लिखा,”मुझसे 1000 बार पूछा गया है, क्या यह मैं हूं?” इसके आगे उन्होंने Funny और Guess लिखा। इस पोस्ट के आने के बाद फैंस की प्रतिक्रिया लगातार आ रही है। वहीं सोशल मीडिया पर यह पोस्ट चर्चा का विषय बन गया है।

Australia star cricketer David Warner has been asked this question a thousand times

यह तस्वीर देखकर ऐसा मालूम होता है कि किसी मजदूर की है जो कि भारत में किसी ईंट भट्टे पर काम करता होगा। हालांकि कुछ हद तक उसकी शक्ल डेविड वॉर्नर से मिलती है।लेकिन अब यह तस्वीर काफी वायरल हो गई है और अब तक करीब 9 लाख लोग इसे लाइक कर चुके हैं। कई लोगों ने इस पर मजेदार कॉमेंट भी किए। एक यूजर ने लिखा, वॉर्नर, आप कभी-कभी भारतीय लगते हो। वहीं, किसी ने इसे लगान फिल्म का कचरा सेठ भी कह डाला।

Related Articles