सरकार द्वारा निर्धारित बैंकों के विलय के बाद चेक बुक और पासबुक मान्यता को लेकर बड़ा असमंजस ग्राहकों के बीच बना हुआ है लेकिन आपकी चेक बुक और पासबुक वैलिडिटी एक्सपायर होने से पहले इसका बंदोबस्त मौजूदा बैंक से कर सकते हैं। जानकारी के हिसाब से ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (Oriental Bank of Commerce) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के चेकबुक 31 मार्च, 2021 तक ही वैलिड रहेंगे। दरअसल बैंक ऑफ बड़ौदा का हिस्सा बन चुके देना बैंक और विजया बैंक के चेकबुक इस महीने के बाद काम ही नहीं करेंगे। बता दें 1 अप्रैल, 2021से बैंक ऑफ बड़ौदा के चेकबुक और पासबुक ही मान्य होंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक इस साल 1 अप्रैल से सात बैंकों के चेकबुक काम नहीं करेंगे। दरअसल यह ये वे बैंक्स हैं जिनका विलय दूसरी बैंकों में हो चुका है। इसी कड़ी में पंजाब नेशनल बैंक ऐलान कर चुका है कि उस में विलय हुए ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के चेक बुक 31 मार्च 2021 तक ही काम करेंगे। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा का हिस्सा बन चुके विजया बैंक के चेक बुक इस महीने के बाद काम नहीं करेंगे। अब बैंक ऑफ बड़ौदा के ही चेकबुक और पासबुक विजया बैंक के उपभोक्ताओं को प्रयोग करने होंगे।
जबकि केनरा बैंक (Canara Bank) में विलय होने के बाद सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) के चेकुबक की वैलिडिटी 30 जून, 2021 तक तय की गई है। सरकार द्वारा आंध्रा बैंक व कॉरपोरेशन बैंक (Andhra Bank and Corporation Bank) का विलय यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में और इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय कर दिया गया है। नए नियम इन सभी बैंकों में समान रूप से लागू होंगे। हालांकि विलय के बाद खाता संख्या , आई एफ एस कोड, ब्रांच ऐड्रेसष एमआईसीआर कोड आदि बदलने की प्रक्रिया जारी है। कहा जा रहा है इन बैंकों के उपभोक्ताओं को अब नई बैंक की चेकबुक मिलेगी।
जानकारी के मुताबिक इन बैंकों के सॉफ्टवेयर एक ही प्लेटफार्म पर लाने की प्रक्रिया अपनाई गई है। इसलिए अब नई बैंकों के ग्राहकों को चेक बुक और पासबुक दिए जा रहे हैं।समाचार एजेंसी आइएएनएस (IANS) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि “मर्ज किए गए बैंकों के उपभोक्ताओं के लिए कई उल्लेखनीय परिवर्तन किए गए हैं। विलय किए जा चुके बैंकों के लिए खाता संख्या, IFSC, MICR कोड, शाखा का पता, चेक-बुक, पासबुक में भी संबंधित निर्देशानुसार बदलाव होगा। केनरा बैंक (Canara Bank) ने कहा है कि सिंडिकेट बैंक खाताधारकों की मौजूदा चेक बुक 30 जून 2021 तक मान्य रहेगी।”