केंद्र सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। दरअसल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी सहित सभी संरक्षित स्मारकों में महिलाओं को निशुल्क प्रवेश देने का फैसला किया गया है। इसके लिए शुक्रवार को आदेश जारी हो चुका है 18 अप्रैल को विश्व विरासत दिवस पर संरक्षित स्मारकों में सभी सैलानियों के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा।
एएसआई के ज्वाइंट डायरेक्टर जनरल मॉन्यूमेंट्स नांबिराजन द्वारा आदेश जारी कर कहा गया है कि सभी संरक्षित स्मारकों और पुरातात्विक स्थलों में भारतीय और विदेशी महिला पर्यटकों को 8 मार्च को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा वहीं अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि बीते वर्ष की तरह इस साल भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी स्मारकों में महिलाओं को निशुल्क प्रवेश मिलेगा।
इतना ही नहीं बल्कि एएसआई के निदेशक मॉन्यूमेंट द्वितीय डॉ अरविंद मंजुल ने आदेश जारी करने के बाद कहा कि 18 अप्रैल को वर्ल्ड हेरिटेज डे यानी विश्व विरासत दिवस के अवसर पर भारतीय और विदेशी पर्यटकों के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा।
मुगल शहंशाह शाहजहां के 366 वें उर्स पर 10 से 12 मार्च तक ताजमहल में पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क रहेगा। बता दें 10 और 11 मार्च को दोपहर दो बजे के बाद और 12 मार्च को सुबह से शाम तक पर्यटक निशुल्क प्रवेश कर पाएंगे। इतना ही नहीं तहखाना में स्थित शाहजहां और मुमताज के असली कब्रों को भी देख सकेंगे।
शाहजहां के उर्स के लिए खुद्दाम ए रोजा कमेटी ने 14 मीटर की सतरंगी चादर तैयार कराई है। गौरतलब है कि कोरोनावायरस के कारण बीते वर्ष में शाहजहां का उर्स नहीं मनाया गया था।कमेटी के अध्यक्ष ताहिरुद्दीन ताहिर ने बताया कि अगर एएसआई और प्रशासन सतरंगी चादर को उर्स में चढ़ाने की अनुमति दे देते हैं, तभी चादरपोशी की जाएगी। बिना अनुमति के चादरपोशी नहीं होगी।