Home » 100, 10 और 5 के पुराने नोट चलन से होंगे बाहर, जरूर पढ़ें RBI की ये जानकारी

100, 10 और 5 के पुराने नोट चलन से होंगे बाहर, जरूर पढ़ें RBI की ये जानकारी

by admin
Old notes of 100, 10 and 5 will be out of circulation, definitely read this information of RBI

New Delhi. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 5, 10 और 100 रुपए के पुराने नोटों के चलन को लेकर एक अहम जानकारी दी है। RBI के असिस्टेंट मैनेजर बी महेश ने इन नोटों को लेकर कहा है कि मार्च-अप्रैल के बाद से ये सभी पुराने नोट चलन से बाहर हो जाएंगे। RBI भारतीय बाजार से 5, 10 और 100 रुपये के पुराने नोट वापस ले सकती है। RBI के एजीएम बी महेश ने कहा कि RBI 5, 10 और 100 रुपये के पुराने नोटों की सीरीज को वापस लेने की योजना पर विचार कर रही है।

RBI के असिस्टेंट मैनेजर बी महेश के मुताबिक, 5 रुपए, 10 रुपए और 100 रुपए के पुराने करेंसी नोट अंततः चलन से बाहर हो जाएंगे, क्योंकि आरबीआई की मार्च-अप्रैल तक इन्हें वापस लेने की योजना है। दरअसल 100 रुपए, 10 रुपए और 5 रुपए के पुराने नोट के बदले नए नोट पहले से ही सर्कुलेशन में आ चुके हैं। इसलिए फेक करेंसी पर रोकने के लिए RBI पुरानी सीरीज के नोट वापस ले रही है।

ऐसे चलन से बाहर होंगे पुराने नोट-

RBI ने 100 रुपए का नया नोट 2019 में जारी किया गया था। दरअसल नोटबंदी में जिस तरह 500 और 1000 के नोट बंद करने पर अफरातफरी मच गई थी, इसलिए अब RBI अचानक से कोई भी पुराना नोट बंद नहीं करना चाहती, इसलिए पहले बाजार में उस मूल्य का नया नोट सर्कुलेशन में लाया जाता है। इसके चलन में पूरी तरह आने के बाद ही पुराने नोट को चलन से बाहर किया जा रहा है। आरबीआई ने 2019 में जब 100 रुपए के नए नोट जारी किए थे तो तभी साफ कर दिया था कि “पहले जारी किए गए सभी 100 रुपए के नोट भी कानूनी निविदा के रूप में जारी रहेंगे।” इसके अलावा केंद्रीय बैंक ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के बाद 2,000 रुपए के अलावा 200 रुपए के नोट जारी किए थे।

10 रुपए के सिक्कों का क्या होगा-

RBI के असिस्टेंट जनरल मैनेजर बी महेश ने ये जानकारी डिस्ट्रिक्ट लीड बैंक की ओर से आयोजित जिला स्तरीय सुरक्षा समिति (DLSC) और जिला स्तरीय मुद्रा प्रबंधन समिति (DLMC) की बैठक में दिया। इस बैठक को नेत्रावती हॉल में आयोजित किया गया था। RBI 10 रुपए के सिक्के को लेकर भी ज्यादा सजग है और जागरुकता अभियान चलाने पर विशेष ध्यान दे रहा है। 10 रुपए के सिक्कों को लेकर बाजार में कई तरह की अफवाह फैलाई जाती है कि यह मान्य नहीं है। ऐसे सिक्के जिन पर रुपी का चिन्ह मार्क नहीं है कई ट्रेडर्स या छोटे दुकानदार उसे लेने से मना कर देते हैं। इस पर RBI का कहना है कि यह बैंक के लिए समस्या का विषय है इसलिये बैंक समय समय पर इस तरह की अफवाहों से बचने का सलाह जारी करता है। बी महेश ने कहा- हम समय-समय पर इसे लेकर जानकारी देते हैं, बैंक भी जागरुकता अभियान चलाता है। हमारी कोशिश है कि इसका चलन बाजार में जारी रहे।

कब बंद होंगे नोट-

5,10 और 100 रुपए के पुराने नोट कब बंद होंगे इसे लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है लेकिन मीडिया खबरों की मानें तो RBI इस पर जल्द फैसला लेगा। हालांकि, इस तरह जरूर इशारा किया गया है कि अचानक से इस पर रोक नहीं लगेगी। नये नोट पूरी तरह चलन में आ जाएंगे इसके बाद यह फैसला लिया जायेगा। पहले ही इस कीमत के नोट बाजार में है। अब RBI आगे की रणनीति पर योजना बना रहा है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles