आगरा ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सदर थाना क्षेत्र के रोहता इलाके में स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में पड़ी सरेशाम डकैती की घटना में फ़रार चल रहे कुछ और आरोपियों को सदर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ़्तार कर लिया है। मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है तो वहीं पकड़े गए बदमाशों से लूट का कैश भी बरामद हुआ है। थाना सदर पुलिस को हाल ही में यह तीसरी बड़ी सफलता हासिल हुई है। जहां सदर पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ के दौरान बैंक डकैती में शामिल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।
आगरा ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सदर थाना क्षेत्र के रोहता इलाके में स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में सरेशाम बैंक डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए कुछ बदमाशों को गिरफ्तार भी किया था जिनसे बैंक डकैती की रकम भी बरामद हुई थी। इस मामले में बैंक डकैती की वारदात में शामिल कुछ बदमाश अभी भी फरार चल रहे हैं। बदमाशों की गिरफ्तारी में लगी थाना सदर पुलिस की बीती रात बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से चली गोलियों में जहां सदर पुलिस और स्वाट टीम का एक सिपाही घायल हुआ है तो वहीं बदमाश नरेंद्र के पैर में भी गोली लगी है।। बदमाश नरेंद्र को इलाज के लिए आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। एसपी सिटी आगरा रोहन पी बोत्रे ने बताया कि घायल बदमाश से सात लाख 45 हजार की रकम भी बरामद हुई है।
पुलिस हिरासत में आए घायल बदमाश नरेंद्र पर 50 हजार का इनाम घोषित था तो वहीं पुलिस अधिकारियों के मुताबिक घायल बदमाश नरेंद्र का साथी बंटी फरार हो चुका है। बंटी पर भी पचास हजार का इनाम घोषित है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही बंटी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।