Agra. आगरा मेट्रो के शिलान्यास की तैयारी को लेकर आगरा आये मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन प्रबंध निदेशक केशव कुमार (UPMRC Director Keshav Kumar) पत्रकारों से रूबरू हुए। पत्रकार वार्ता (Press Conference) के दौरान उन्होंने आगरा मेट्रो की खूबियों की जानकारी दी और दिल्ली व नोएडा मेट्रो (Delhi Noida Metro) की अपेक्षा आगरा की मेट्रो ज्यादा आधुनिक व तेज होगी होने की बात कही। उन्होंने बताया कि लखनऊ की तर्ज पर आगरा मेट्रो के सभी स्टेशन ग्रीन बिल्डिंग (Green Building Metro Station) कंसेप्ट पर बनाये जाएंगे।
मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक केशव कुमार ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि आगरा पर्यटन (Agra Tourism) व व्यवसायिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। आगरा जनसंख्या के हिसाब से उत्तर प्रदेश का तीसरा बड़ा राज्य है, इसलिए केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार यहाँ के लोगों को बेहतर व सुगम मोड ऑफ ट्रांसपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए मेट्रो परियोजना (Metro Project) शुरू की है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगरा मेट्रो का वर्चुअल शिलान्यास (Virtual Foundation Stone) करेंगे। यह कार्यक्रम पीएसी मैदान पर होगा जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद (CM Yogi Adityanath) होंगे जिसकी तैयारियों के लिए पीएसी मैदान का जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि तकरीबन 30 किमी मेट्रो ट्रेन (Metro Train) के दोनों कॉरीडोर का प्रोजेक्ट पांच साल में पूरा कर लेंगे। पहला कॉरिडोर ताजमहल पूर्वी गेट से सिकंदरा तक होगा जो 14 किलोमीटर लंबा होगा इसमें 7 अंडरग्राउंड और 6 एलिवेटेड स्टेशन होंगे। पहले कॉरिडॉर के तहत बनाये जाने वाले स्टेशन ऐतिहासिक स्मारकों और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में है, जहाँ बड़ी सावधानी के साथ काम करना होगा।
उत्तर प्रदेश मेट्रो कॉर्पोरेशन के एमडी केशव कुमार ने बताया कि मेट्रो के कोच अत्याधुनिक डिजाइन के होंगे जिसमें एलईडी डिस्प्ले, एडवांस सिग्नलिंग सिस्टम होगा।