Agra. बीती रात झरना नाले के पास उस समय कोहराम मच गया जब सवारियों से भरी रोडवेज बस (Roadways Bus) अनियंत्रित होकर रोड पर खड़े चम्बल से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर पलट गई। बस के पलटने ही सवारियों में चीखपुकार मच गई। इस हादसे (Accident) को देख मौके पर मौजूद लोगों और राहगीरों ने घटना स्थल की ओर दौड़ लगाई और घटना की सूचना तुरंत पुलिस (Police) को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने राहगीरों की मदद से सभी घायलों (Injuired) को इलाज के लिये अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया।
घटना गुरुवार (Thursday) रात आगरा फिरोजाबाद हाइवे (Agra-Firozabad Highway) के झरना नाले के पास की है। बताया जाता है कि रोडवेज की बस कानपुर (Kanpur) से दिल्ली (Delhi) जा रही थी। झरना नाले के पास बस अनियंत्रित हुई और चम्बल से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर पलट गयी। इस घटना में तकरीबन दो दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गई जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।