आगरा। दहेज के लिए ससुराल पक्ष द्वारा एक विवाहिता को जान से मारने का एक मामला थाना एत्मादपुर के गांव धौर्रा से सामने आया है। पीड़ित परिवार के लोगों ने ससुराल पक्ष पर बेटी के साथ मारपीट और फिर तेजाब पिलाने का आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार ने विवाहिता को इलाज के लिए एसएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि इसकी शिकायत एत्मादपुर थाने में की है लेकिन कोई कार्यवाही न होने से परिवार काफी परेशान है।
मामला थाना एत्मादपुर के गांव धौर्रा का है। पीड़ित परिवार ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी 24 जून 2019 को सती नगर आगरा निवासी आशीष पुत्र होती लाल यादव के साथ की थी। अपनी हैसियत से ज्यादा लगभग 12 लाख रुपए शादी में खर्च किये थे लेकिन इसके बावजूद लड़की के ससुराली जन लड़की के पिता पर और लड़की पर अतिरिक्त दहेज के लिए दबाव डालते रहे और बार-बार दहेज की मांग करते रहे है। हाल ही में कुछ रुपये भी दिए गए लेकिन फिर भी उनका अत्याचार नही रुका।
पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि अतिरिक्त दहेज की मांग का विरोध करने पर बेटी के साथ मारपीट की गई और फिर उसे तेजाब पिलाया गया जिससे उसकी स्थिति खराब हो गयी। जानकारी होने पर बेटी को एसएन अस्पताल में भर्ती कराया है जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना की शिकायत एत्मादपुर पुलिस से की गई है लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही हुई है।