Home » 6 महीने बाद खुला ताज़महल, परिसर में गूंजा ‘वाह ताज’, पर्यटन व्यवसायियों में ख़ुशी की लहर

6 महीने बाद खुला ताज़महल, परिसर में गूंजा ‘वाह ताज’, पर्यटन व्यवसायियों में ख़ुशी की लहर

by admin

आगरा। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 6 महीनों से बंद मोहब्बत की निशानी ताजमहल और आगरा किला के दरवाजे आखिरकार पर्यटकों के लिए खुल ही गए। सोमवार को ताजमहल व आगरा किला के दीदार के लिए भारी संख्या में पर्यटक पहुँचे। लॉकडाउन के बाद खुले ताजमहल का दीदार सबसे पहले दिल्ली के पर्यटक शुभम ने किया। सुभम सुबह 5:39 बजे ताज महल के पश्चिमी गेट पर पहुंचे और ठीक 5:40 बजे उन्होंने संगमरमरी हुस्न ताज का दीदार किया और विदेशी पर्यटकों में सबसे पहले चीन के पर्यटक लियांग शी शेंग ने ताज का दीदार किया।

लगभग 188 दिन बाद जब कोई पर्यटक ताजमहल पहुँचे तो हुस्न की संगमरमरी इमारत भी इतलाती दिखी। 6 महीनों बाद दीदार को पहुंचे पर्यटकों ने ताजमहल को देख ताज परिसर में वाह ताज कहा।

अनलॉक के बाद खुले ताजमहल व आगरा किला स्मारक को लेकर पुरात्तव विभाग ने कोरोना संक्रमण को लेकर सभी व्यवस्थायें कर रखी थी। पर्यटकों को ताज में सेनिटाइज व थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद प्रवेश दिया जा रहा था और मास्क लगाना भी अनिवार्य था। ताज निहारने के लिए पर्यटकों को सिर्फ ऑनलाइन टिकट लेना है। इसके लिए पर्यटकों ने ताज परिसर के बाहर लगे टिकट विंडो पर क्यूआर कोड स्कैन किया और पेमेंट होने के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया गया।

संस्कृति मंत्रालय के निर्देशों पर एएसआइ ने देशभर के स्मारक 17 मार्च को बंद कर दिए थे। जिला प्रशासन की अनुमति मिलने पर ताजमहल व आगरा किला को छोड़कर अन्य सभी स्मारक एक सितंबर को खोल दिए गए थे। सोमवार को ताजमहल और आगरा किला भी खुल गया। एएसआइ ने एसओपी के अनुसार दोनों स्मारकों में शारीरिक दूरी का पालन कराने को इंतजाम किए हैं। ताजमहल में एक दिन में अधिकतम 5 हजार और आगरा किला में ढाई हजार पर्यटकों को प्रवेश मिलेगा। स्मारकों पर टिकट विंडो बंद हैं और प्रवेश केवल ऑनलाइन टिकट से दिया जा रहा है।

एसओपी के अनुसार यह है व्यवस्था –

1- स्मारकों पर टिकट विंडो बंद हैं। प्रवेश केवल ऑनलाइन टिकट से ही।
2- पार्किंग समेत सभी भुगतान डिजिटल पैमेंट से किये जा रहे हैं।
4- पर्यटकों के लिए शारीरिक दूरी का पालन करना और फेस मास्क लगाना अनिवार्य है।
5- स्मारक में प्रवेश से पूर्व पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। बिना लक्षण वाले ही प्रवेश पा सकेंगे।
6- स्मारकों पर रजिस्टर में सभी पर्यटकों का विवरण दर्ज किया जा रहा है।
7- पर्यटकों को दीवारों व रेलिंग से दूर रहने के निर्देश हैं।
8- शू कवर, पानी की बाेतल, टिश्यू पेपर आदि उन्हें डस्टबिन में डालने के निर्देश हैं।
9- एएसआइ स्मारक के किसी भी आंतरिक भाग में प्रवेश रोक है।
10- स्मारक में ग्रुप फोटोग्राफी की इजाजत नहीं है।
11- वैध लाइसेंसधारक गाइड ही पर्यटकों के साथ स्मारक में प्रवेश कर सकते हैं।
12- ताजमहल में फोटोग्राफरों को चार ग्रुपों में बांटा गया है, जिससे एक दिन छोड़कर फोटोग्राफर का नंबर आएगा।
13- ताजमहल में मुख्य मकबरे में एक बार में पांच सैलानियों को ही प्रवेश दिया जा रहा है।

विश्वदाय स्मारक के खुलने से छह माह से निराशा में डूबे पर्यटन कारोबारी भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और पर्यटन व्यवसाय में रौनक लौटने की उम्मीद जग गयी है। उनक कहना है कि अगर जल्द ही इंटरनेशनल फ्लाइट टूरिस्ट वीजा सर्विस की शुरुआत और बंद पर्यटन से जुड़ी ट्रेनें का संचालन शुरू हो जाये तो व्यवस्थायें जल्द दुरुस्त हो सकती है।

ताजमहल खुलने को लेकर जिला प्रशासन भी सतर्क है। सोमवार सुबह एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे और एडीएम सिटी प्रभाकांत अवस्थी ने ताजमहल पहुँचे और कोविड 19 को लेकर की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार का कहना है कि ताजमहल और आगरा किला में मानक परिचालन प्रक्रिया (SOP) का पालन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ताजमहल में शाहजहां और मुमताज की मुख्य मकबरे में स्थित कब्रों वाले कक्ष में एक बार में पांच लोग जा सकेंगे, संग्रहालय भी पर्यटकों के लिए खुला रहेगा। पर्यटकों को पार्किंग समेत सभी भुगतान डिजिटल माध्यम से करना होगा।

Related Articles