मथुरा। आगरा रेल मंडल में उस समय हड़कंप मच गया जब दिल्ली की ओर जा रही एक मालगाड़ी छटीकरा स्टेशन के पास अचानक से पटरी से उतर गई। एक साथ रेलवे ट्रेक से तकरीबन तीन के चार डिब्बे उतर जाने से आगरा दिल्ली रूट बाधित हो गया और ट्रेनों का संचालन बंद हो गया। हादसे की जानकारी होते ही रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बों को हटाने और रेलवे ट्रेक को सुचारू करने के प्रयास में जुट गए।
घटना लगभग सुबह 10 बजे की बताई जा रही है। आगरा से दिल्ली की ओर जा रही मालगाड़ी खंबा नंबर 1408 के पास पहुंची थी कि तभी अचानक से उसके डिब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी के डिब्बों के पटरी से उतरने से रेलवे ट्रेक के किनारे लगे खंभे भी इसकी चपेट में आ गए और कई पोल टूट गए। कई डिब्बों के पहिये और एक्सेल तक टूट गए हैं। बताया जाता है कि मालगाड़ी सरिया लेकर जा रही थी। डिब्बों के अचानक से पटरी से उतर जाने से डिब्बों में रखी लोहे के रोल दूसरी ओर गिर पड़े जिससे अप-डाउन का रूट प्रभावित हो गए।
मथुरा जंक्शन पर खड़ी कोटा जनशताब्दी ट्रेन को भी वहीं रोक दिया गया। वहीं दिल्ली से आ रही मंगला एक्सप्रेस को कोच्चि रेलवे स्टेशन पर रोका गया। करीब डेढ़ घंटे बाद मंगला एक्सप्रेस को पलवल, गाजियाबाद, भुसावल व टूंडला के रास्ते आगरा के लिए रवाना किया गया। वहीं कोटा जनशताब्दी को अलवर के रास्ते दिल्ली के लिए रवाना किया गया है।