आगरा। शुक्रवार को हिंदू जागरण मंच जिला आगरा के प्रतिनिधि मंडल ने अयोध्या में राम जन्मभूमि के पूजन कार्यक्रम में शामिल होकर भूमि पूजन कराने वाले वेद आचार्य गंगाधर पाठक से मुलाकात की। वृंदावन कैलाश नगर पहुँचे हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने उनका सम्मान किया और आशीष लिया। इस दौरान हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा ने उनके साथ कई मुद्दों पर चर्चा भी की।
हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा ने कहा कि बहुत ही गर्व की बात है कि 500 वर्ष से हम हिंदुओं की आस्था प्रभु राम के मंदिर निर्माण का संकल्प आज पूरा हो गया है और जिनके मुखारविंद से वेद मंत्रों द्वारा प्रभु श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन किया गया, उनका दर्शन कर हिंदू जागरण मंच के समस्त कार्यकर्ता गौरवान्वित है। उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गौ हत्या मुक्त भारत की मांग की है।