आगरा। छावनी परिषद के कानून में कई बदलाव किए गए हैं। नए कानून में ऐसे तमाम सारे बदलाव हुए हैं जिससे छावनी परिषद के अधीन रहने वाली जनता को राहत मिल सकेगी। इसके अलावा सबसे बड़ा बदलाव छावनी परिषद चुनावों को लेकर किया गया है। छावनी परिषद में अब उपाध्यक्ष का चुनाव निर्वाचित सभासद नहीं बल्कि नगर निगम की तर्ज पर जनता उपाध्यक्ष का चुनाव करेगी। जिस तरीके से नगर निगम में महापौर का चुनाव जनता द्वारा किया जाता है। ठीक उसी तरीके से छावनी परिषद उपाध्यक्ष का चुनाव भी सीधे जनता ही करेगी। छावनी परिषद के कानूनों में हुए बदलाव की जानकारी छावनी परिषद की मुख्य अधिशासी अधिकारी ज्योति कपूर ने दी।
छावनी परिषद में चुनावों की अटकलें तेज हो गई हैं। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द छावनी परिषद के चुनाव हो सकते हैं जिसको लेकर छावनी परिषद अपनी तैयारियों को करने में जुटा है। छावनी परिषद के चुनावों की अटकलें तेज होने के बाद सभासद के साथ साथ उपाध्यक्ष का चुनाव के लिए कई दावेदार गुपचुप तरीके से चुनाव लड़ने की तैयारियों में जुट गए है।
फिलहाल चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन चुनावी अखाड़े के पहलवानों ने दम भरना शुरू कर दिया है जिसके बाद मुकाबला भी रोचक होने की पूरी संभावना है।