Home » Agra Corona Breaking : 8 नए मामले आये, एक की मौत, कंटेन्मेंट जोन की संख्या हुई 70

Agra Corona Breaking : 8 नए मामले आये, एक की मौत, कंटेन्मेंट जोन की संख्या हुई 70

by admin

आगरा। 19 जून शुक्रवार को कोरोना के 8 नए मामले आए हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 1124 पहुंच गया है। वहीं एक और कोरोना मरीज की मौत हो गई। 65 साल के मरीज को सेप्टीसीमिया की समस्या होने पर भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

कोरोना संक्रमित के आये 8 नए मामलों में आगरा में 53 साल की नमक की मंडी निवासी महिला, 66 साल की मलपुरा निवासी महिला, 50 साल के सोहल्ला आगरा कैंट निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 67 साल के किरावली निवासी मरीज, 39 साल के जगजीत नगर कॉलोनी निवासी मरीज, 53 साल के ककुआ निवासी मरीज, 59 साल के ईदगाह कुतलपुर निवासी मरीज में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।

ताजनगरी में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है। आज के मामले को छोड़कर पिछले 18 दिन में 29 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।जिसके बाद मृतकों की संख्या 73 हो गयी है।

आज 6 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 914 हो चुकी है। अब 137 एक्टिव मरीज हैं। अभी तक आगरा में 18287 सैंपल की जांच की जा चुकी है। कंटेन्मेंट जोन की संख्या बढ़कर 70 हो गयी है जिसमें 47 जोन शहरी इलाकों में और 23 जोन ग्रामीण क्षेत्रों में हैं।

Related Articles