Home » भीड़ लगाने पर भाजपा नेता के पुत्र ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए टोका तो की मारपीट, पड़ौसी पर आरोप

भीड़ लगाने पर भाजपा नेता के पुत्र ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए टोका तो की मारपीट, पड़ौसी पर आरोप

by admin

आगरा। थाना रकाबगंज स्थित बालूगंज खोवा मंडी में बीते सोमवार को भाजपा नेता अशोक शर्मा के पुत्र ओम शर्मा और भाई रुपेश शर्मा के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। भाजपा नेता ने पड़ोस के ही रहने वाले गगन नागपाल, उसके भाई समीर नागपाल और अज्ञात अन्य लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। इस मारपीट में ओम शर्मा बुरी तरह घायल हो गया था। इस मामले में अशोक शर्मा द्वारा थाना रकाबगंज में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही की है।

पीड़ित अशोक शर्मा ने बताया कि उनके घर के सामने दर्जनों की संख्या में लोग खड़े हुए थे। भीड़ को देखते हुए उनके बेटे ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही तो इसी बात को लेकर पड़ोसी ने हमला बोल दिया और बेटे को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि पड़ोसी गगन लोगों से नौकरी लगाए जाने के नाम पर वसूली करता है और लोग जब पैसा मांगने आते हैं तो उनके दरवाजे पर बैठ जाते हैं। मना करने पर दुश्मनी मान बैठा है और हाल ही में एक मामले में जेल काटकर भी आया है।

भाजपा नेता ने बताया कि कोरोना काल में जिस तरह सरकार और प्रशासन सोशल डिस्टेंस को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कहने पर इस तरह का हमला करना एकदम गलत है।

Related Articles