Home » खुले में सजा जायका का बाज़ार, सोशल डिस्टेनसिंग का खुलेआम उल्लंघन

खुले में सजा जायका का बाज़ार, सोशल डिस्टेनसिंग का खुलेआम उल्लंघन

by admin

आगरा। लॉकडाउन के वक्त 40 दिन से ऊपर घर में कैद होकर जायके का आनंद लेने वाले और लोगों को अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इस खबर की ये तीन पंक्तियां सुनकर भले ही आपको खुशी हो रही हो मगर इस खबर में गंभीरता सोचने वाली बात है। लॉकडाउन 4 में जिला प्रशासन ने देहाती इलाकों में जरूरतमंद लोगों के लिए कुछ दुकानें खोलने की सशर्त रियायत दी है। इन सशर्त रियायत में जिला प्रशासन की ओर से साफ दिशा निर्देश दिए गए हैं कि जरूरतमंद लोगों के लिए दुकानें खुलने के साथ साथ लोग सोशल डिस्टेंसिंग और लाकडाउन का पूर्ण तरीके से पालन करें मगर देहाती इलाकों में ऐसा नहीं देखा जा रहा है।

पिछले 40 दिन से ऊपर अगर आप घरों में कैद होकर जायके का आनंद नहीं ले पाए हैं तो चंद किलोमीटर की दूरी तय करके आप मलपुरा के सिरोली रोड पर आ जाइए। यहां टिकिया, भल्ले, चाउमीन, अंडा और तमाम जायके का आनंद आप खुली सड़कों पर ले सकते हैं।

दरअसल सोशल मीडिया पर मलपुरा थाना क्षेत्र के सिरौली रोड के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें खुली सड़कों पर जायके की दुकानें लगाई गई है और लोग खुलेआम सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन कर इन जायकों का चटखारा ले रहे हैं।

ताज्जुब की बात यह है कि जिस जगह यह बाजार सजा हुआ है वहां से चंद कदमों की दूरी पर पुलिस की पिकेट भी तैनात है। इसके बावजूद खाकी का खौफ दुकानदारों के दिल से खत्म हो चुका है और खुलेआम बाजार लगाकर जायके का बाजार लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग और लाकडाउन का उल्लंघन किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो पर जिला प्रशासन और पुलिस के आला अफसर कब तक कार्यवाही करते हैं यह देखने वाली बात होगी।

Related Articles