Home » आरपीएफ व जीआरपी पुलिस ने बरपाया क़हर

आरपीएफ व जीआरपी पुलिस ने बरपाया क़हर

by admin

गाजीपुर। आरपीएफ व जीआरपी पुलिस ने बुद्धवार की देर रात बरहनियां गांव के कई घरों में तोड़फोड कर हंगामा किया। स्‍थानीय लोगों के विरोध करने पर मोहन बिंद 50 वर्ष, रुपमनी देवी, नीतन को लाठी से मारकर अधमरा कर दिया। गुरुवार को भाजपा युवा मोर्चा के युवा नेता सिद्धार्थ शंकर राय व ग्राम प्रधान सिकंदर बिंद घायलों को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा से मिलकर पूरी कहानी बताया। एसपी ने उन लोगों को आश्‍वासन दिया कि जांच के बाद कार्यवाही किया जायेगा। मालगोदाम के छट्टी बिंद जब-जब जेल से छूटकर आता है तो बरहनियां गांव वालों पर आफत आ जाता है। जिसके चलते बेगुनाहों को पुलिस की लाठी खानी पड़ती है।

Related Articles

Leave a Comment