आगरा। सेंट कॉनरेड्स इंटर कॉलेज खंदारी पर 33वां वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस वार्षिकोत्सव में मानवता के प्रत्येक पहलू को दर्शाते हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किए गए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बॉलीवुड के सिने अभिनेता राजपाल यादव मौजूद रहे। स्कूल प्रधानाचार्य फादर कल्याण पॉल, फादर रमेश एक्का ने दीप जलाकर वार्षिक उत्सव की शुरुआत की।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना गीत के साथ हुआ। इसके बाद विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से जीवन का महत्व, उन्नति, मानवता और शिक्षा का संदेश दिया। मुख्य अतिथि राजपाल यादव ने सेंड कॉनरेड्स के कार्यक्रम की प्रशंसा की और बच्चों को मानवता के पथ पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य फादर कल्याण पॉल ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर स्कूल के विभिन्न गतिविधियों में विजेता रहने वाले छात्र छात्राओं और विभिन्न विषयों के टॉपर छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य फादर कल्याण कॉल ने मुख्य अतिथि राजपाल यादव को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।