आगरा। आपने रेस्टोरेंट में खाना तो खूब खाया होगा लेकिन क्या आपने हवा में उड़ते हुए खाने का लुत्फ उठाया है, अगर नहीं तो हो जाइए तैयार। ताजनगरी में फ्लाई डायनिंग एडवेंचर द्वारा 24 सीट वाली टेबल जो क्रेन के माध्यम से लगभग 160 फीट की ऊंचाई पर शहर में आने वाले देशी और विदेशी पर्यटकों को रोमांचित अनुभव के साथ लज़ीज़ खाने का लुत्फ़ देगी।
हवा में भोजन करने के लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए ताजमहल के पास स्थित कलाकृति ग्राउंड में 24 सीट वाली फ्लाई डायनिंग टेबल पूरी तरह से हवा में उड़ने के लिए तैयार है। इस टेबल पर ही मेहमानों के ब्रेकफास्ट लंच और डिनर उपलब्ध कराया जाएगा इसके साथ ही इस टेबल पर संगीत की बहती स्वर लहरें आपको मदहोश बनाएगी। वहीं फोटोग्राफी का भी इंतजाम किया गया है जहां से पर्यटक मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार कर सकेंगे। इस खूबसूरत फ्लाई डायनिंग टेबल पर भोजन करना एक सपने जैसा होगा। इस डाइनिंग टेबल पर हवा में तैरते हुए पर्यटक ताजनगरी वासी लजीज व्यंजनों के स्वाद तो उठाएंगे ही साथ ही लगभग 160 फीट की ऊंचाई से ताज का नजारा रोमांच भर देगा यह 24 सीटों वाला फ्लाई रेस्टोरेंट जोकि क्रेन की सहायता से 50 मीटर की ऊंचाई पर ले जाया जाएगा।
इस बारे में कंपनी का कहना है कि हमारे इस रेस्टोरेंट में बहुत बहुत सी चीजें खास बनाई गई है जिससे कि इस हवाई रेस्टोरेंट में आने वाले मेहमान इस पल को हमेशा याद रखें, जिसमें मुख्य रूप से लगभग 160 फीट की ऊंचाई पर मेहमानों की काफी नॉन पिज्जा सभी गर्म सर्व किए जाएंगे जिससे कि मेहमानों के खाने में कोई परेशानी ना हो।
इस रेस्टोरेंट को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य शहर में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को रात्रि विश्राम को ध्यान में रखते हुए इस तरह की एक्टिविटी को शुरू किया जा रहा है। हमारे इस रेस्टोरेंट में 24 सीटें निर्धारित की गई है जिसमें रेस्टोरेंट में आने वाले मेहमान ब्रेकफास्ट लंच और डिनर का लुफ्त उठा सकेंगे इसके साथ ही सीमा 45 मिनट रखी गई है। ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से भी हम लोग मेहमानों को एंट्री देंगे।