आगरा। 5 वर्षीय मासूम के साथ दुराचार करने वाले युवक की धरपकड़ में जुटी पुलिस को आखिरकार सफलता हाथ लग गई सैया थाना पुलिस ने आरोपी युवक को तेहरा चौराहे से गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया।
मामला सैयां थाना क्षेत्र के ग्राम तेहरा का है। 3 फरवरी को आरोपी युवक करन पुत्र खुशीराम तेहरा निवासी 5 वर्षीय मासूम को बहला फुसलाकर गांव के बाहर बनी बिटोरे में ले गया और वहाँ दुष्कर्म किया। इस घटना के मामले में मासूम के पिता ने थाना सैया में तहरीर दी थी और पॉक्सो एक्ट के तहत करण के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था जिसके बाद से आरोपी युवक की धरपकड़ के प्रयास चल रहे थे।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर खास सूचना मिली थी कि दुराचार का आरोपी तेहरा चौराहे पर कहीं भागने की फिराक में खड़ा हुआ है। इसी सूचना पर पुलिस ने पहरा चौराहा पर जाकर घेराबंदी की और आरोपी करण को गिरफ्तार कर लिया आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।