361
गाजीपुर। गाजीपुर के भंवरी गांव में ग्रामीणों ने एक खेत की जमीन से दबी हुई कच्ची शराब पकड़ी। फावड़े की मदद से जब ग्रामीणों ने कच्ची शराब के डिब्बे निकाले तो तकरीबन घी के 40 डिब्बे जहरीली व कच्ची शराब से भरे हुए थे जिसे लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश था। ग्रामीणों की शिकायत थी कि आए दिन न केवल गांव के लोग कच्ची शराब पीकर सड़क हुड़दंग करते थे बल्कि कच्ची शराब पीने से कई लोगों की जानें भी जा चुकी थी जो कार्रवाई प्रशासन को करनी चाहिए थी वह उन्हें अपने हाथ में लेकर करनी पड़ रही है।