Home » सेना दिवस पर दी गई देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि

सेना दिवस पर दी गई देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि

by admin

आगरा। शहीदों की चिताओं पर हर वर्ष लगेंगे मेले, वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशाँ होगा। भले ही यह एक कविता की पंक्तियां हो लेकिन यह पंक्तियां उन परिवारों के लिए अनमोल हैं जिनके बच्चों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा दी। आज सेना दिवस पर ऐसे वीर सपूतों को समूचा देश उन वीर सपूतों को याद कर श्रद्धांजलि दे रहा है।

सेना दिवस के उपलक्ष्य में आगरा स्थित सेना के बीओसी ग्राउंड पर बने शहीद स्मारक पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। सेना की ओर से सेना दिवस मनाया गया और उन तमाम शहीदों को जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण दिये उन्हें याद करते हुए नम आंखों के साथ श्रद्धांजलि दी गयी। सेना के सभी अधिकारी बीओसी ग्राउंड स्थित शहीद स्मारक पहुंचे और एक-एक कर सभी अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

Related Articles