Home » लापता पत्रकार मृत्युंजय शुक्ल की मौत की ख़बर से आगरा में शोक की लहर

लापता पत्रकार मृत्युंजय शुक्ल की मौत की ख़बर से आगरा में शोक की लहर

by admin

आगरा। आगरा पत्रकार जगत के लिए बहुत दुःखद खबर सामने आई है। 3 दिसंबर से लापता चल रहे दैनिक जागरण के पत्रकार मृत्युंजय शुक्ल का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है। आशंका जताई गई है कि अवसाद के चलते पत्रकार मृत्युंजय ने आत्महत्या का कदम उठाया है। मृत्युंजय के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कर ली है।

बताते चलें कि दैनिक जागरण आगरा कार्यालय में कार्यरत पत्रकार मृत्युंजय बरेली के निवासी थे जोकि अमर उजाला ऑफिस के पीछे महर्षि पुरम में किराए के कमरे पर रह रहे थे। मृत्युंजय का मिजाज़ बेहद खुशहाल था। 3 दिसंबर से वे लापता थे और उनका मोबाइल कमरे में ही मिला था। पत्रकार मृत्युंजय के लापता होने के बाद से सोशल मीडिया पर उनकी गुमशुदगी और लापता होने के मैसेज चल रहे थे।

जानकारी में यह सामने आया है कि अपने पिता की मृत्यु होने के बाद से मृत्युंजय अवसाद की स्थिति में थे। इसीलिए मृतक पत्रकार से जुड़े साथी और अन्य पत्रकारों ने यह दुआ भी की थी कि मृत्युंजय जहां कहीं भी हो सकुशल वापस आ जाए लेकिन जैसे ही गुरुवार शाम को मृत्युंजय की मौत की खबर सामने आई तो आगरा के समूचे पत्रकारों में शोक की लहर छा गई। मृत्युंजय का शव सिनर्जी अस्पताल के सामने रेलवे ट्रक पर क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि मृत्युंजय ने आत्महत्या की है।

खबर लिखे जाने तक मृत्युंजय के परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है लेकिन शिनाख़्त हो जाने के बावजूद साथी पत्रकारों को मृत्युंजय की मौत की ख़बर पर यकीन नहीं हो रहा है और अभी भी वे उसके सकुशल लौट आने की दुआ कर रहे हैं।

Related Articles