आगरा। ताजमहल की सुरक्षा को लेकर एएसआई, सीआईएसएफ, ताज सुरक्षा पुलिस लाख दावे करती हो मगर बार-बार ताज की सुरक्षा में सेंधमारी की खबरों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठा दिया है ।
मामला बुधवार सुबह का है जब रशिया से आगरा ताजमहल घूमने आए कुछ पर्यटकों ने मेहताब बाग से ड्रोन उड़ा दिया। मेहताब बाग से ताजमहल पर ड्रोन उड़ने की खबर ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। आनन-फानन में इसकी सूचना एएसआई, सीआईएसएफ, सिविल पुलिस को दी गई। मौके पर मौजूद पर्यटन पुलिस ने पांच रूसी पर्यटकों से पूछताछ शुरू कर दी और सभी पर्यटकों से ड्रोन भी बरामद कर लिया है।
भले ही पर्यटन पुलिस ने ड्रोन बरामद कर लिया हो। मगर सवाल इस बात का है कि ताजमहल घूमने आने वाले पर्यटक बार-बार ड्रोन उड़ाकर ताज की सुरक्षा में सेंधमारी करते हैं और सीआईएसफ एएसआई और ताज सुरक्षा में लगी तमाम पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है।
अभी कुछ दिन पूर्व भी ताजमहल के दक्षिणी गेट से एक पर्यटक ने उड़ाया था। हालांकि ड्रोन का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल जरूर हुआ था मगर ड्रोन किस पर्यटक का था, इसका पता आज तक नहीं चल पाया है।