आगरा। शनिवार को आगरा कैंट जीआरपी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जीआरपी आगरा कैंट ने आउटर पर चेकिंग के दौरान आगरा कैंट से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया जिनके पास से 6 चोरी के मोबाइल बरामद किए है। जीआरपी आगरा कैंट ने सभी चोरों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है। इस पूरे मामले की जानकारी जीआरपी आगरा कैंट इंस्पेक्टर विजय चक ने दी।
जीआरपी आगरा कैंट इंस्पेक्टर ने बताया कि उ0नि0 अशोक कुमार द्वारा मय हमराहियों के साथ आउटर पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान प्लेट फॉर्म न.1 के पास दिल्ली की तरफ बने शौचालय के पास से तीन युवकों को खड़ा देखा। पूछताछ करने पर सही जवाब नही मिला। उन्हें पकड़कर सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला कि तीनों शातिर चोर है जो चलती ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल चुराने और ट्रेन के दरवाजे पर खड़े यात्री के हाथ मे डंडा मारकर मोबाइल ले लेते थे।
जीआरपी आगरा कैंट इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त कपिल पुत्र भगवान सिंह निवासी राज नगर नई आबादी थाना लोहामंडी आगरा, रिषभ पुत्र शतीस निवासी गंगाराम की बस्ती थाना लोहमंडी आगरा और अमित उर्फ चपाती पुत्र जगदीश कहार निवासी झुग्गी न0 9 नई आबादी राजनगर लोहामंडी आगरा के निवासी है। तीनों से चोरी के 6 मोबाइल बरामद किए है जिनमे से तीन के मुकदमे दर्ज है। तीनों शातिर चोरों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।