फ़िरोज़ाबाद। शिकोहाबाद कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब दो गाय पकड़ने को लेकर लोगों में विवाद हो गया। देखते हो देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी और एक दूसरे के खून निकल आया। विवाद गाय को पकड़ जाने को लेकर था तो मौके पर लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने विवाद शांत कराया और दोनों पक्षों के दर्जन भर लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले गयी।
पीड़ित प्रवीन ने बताया कि उसकी गाय घर से निकल गयी और वो उसे ढूंढता हुआ पीछे आया तो उसकी गाय को कुछ लोग पकड़ रहे थे। यह देखकर उसने लोगों को टोका तो विवाद हो गया और दूसरे पक्ष ने पीड़ित प्रवीण को मोटरसाइकिल चोर बता कर पीटना शुरू कर दिया जिससे प्रवीण घायल हो गया।
इस घटना की सूचना मिलते ही प्रवीण के परिजन भी मौके पर आ गए और दोनों पक्ष में एक बार फिर मारपीट हो गयी। मौके पर पहुँची डायल 100 इस झगड़े को शांत कराने में नाकाम रही तो थाना पुलिस भी मौके पर पहुँची। इस घटना में घायल हुए लोगों को पुलिस ने मेडिकल के लिए भेज दिया और आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया।