आगरा। नवरात्रि का पर्व चल रहा है। 8 दिन बाद दशहरा है। नवरात्रि के इस पावन पर्व पर जगह-जगह मां दुर्गा के पंडाल सजे हुए हैं। पूजा अर्चना आराधना का दौर चल रहा है । सुबह शाम माँ भगवती की आरती होती है। इसके अलावा ताजनगरी में जगह-जगह मां दुर्गा के मंदिरों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। मंदिरों पर संपूर्ण व्यवस्था के संदर्भ में एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
एसएसपी आगरा बबलू कुमार कहते हैं कि दुर्गा पूजन और दशहरा पर्व को देखते हुए जनपद आगरा की सभी ईगल मोबाइल, क्यूआरटी, डायल हंड्रेड और थानेदारों के साथ में मीटिंग करके दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। दुर्गा मूर्ति पंडालों की सुरक्षा और दशहरा पर्व को लेकर स्पेशल टास्क दिया गया है।
इसके अलावा एसएसपी आगरा ने सभी क्षेत्रधिकारियों और एसपी रैंक के अधिकारियों के साथ में मजिस्ट्रेट को भी तैनात कर दिया है। मंदिर आने वाली महिला श्रद्धालुओं के साथ में छेड़खानी, छिनैती और लूट जैसी घटना ना हो। इसको लेकर स्पेशल टास्क दिया गया है। लगातार क्षेत्र में भृमण शील रहने के पुलिस कर्मियों के लिए दिशानिर्देश जारी हुए हैं। इसकी मॉनिटरिंग खुद एसएसपी कर रहे हैं। साथ ही साथ जिन क्षेत्रों में दुर्गा मूर्ति पंडाल सजे है वहां ध्वनि प्रदूषण भी ना हो इसके लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।