आगरा। खंदौली थाना क्षेत्र के गांव मोहन बॉस सराय में सोमवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने अपना कहर बरपाया। अज्ञात बदमाशों ने किसानों के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और उसके बाद परिवार के लोगों पर हमला बोल दिया। अज्ञात बदमाशों ने घर में सो रहे किसानों पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला किया और चोरी व मारपीट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। पीड़ित ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस अज्ञात बदमाशों की धरपकड़ में जुट गई है।
सोमवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने पीड़ित किसान हरप्रसाद के घर को निशान बनाया। पहले घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फिर उसके बाद पीड़ित किसान और उसकी पत्नी पर हमला बोल दिया। इस घटना में किसान की पत्नी बुरी तरह जख्मी हो गई।
पीड़ित किसान हरप्रसाद ने बताया कि वो अपनी पत्नी के साथ बाहर सो रहा था और परिवार के लोग अंदर सो रहे थे। अचानक से आधा दर्जन बदमाश ने हमला बोल दिया। उनकी लाठी-डंडों से मारपीट की जिसमे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पीड़ित किसान का कहना है कि अज्ञात बदमाश घर में रखे सोने व चांदी के जेवरात और नगदी लेकर मौके से फरार हो गए। घर में रखे सामान और नकदी लगभग चार लाख के आसपास का सामान लेकर बदमाश फरार हो गए।
पीड़ित ने बताया कि बदमाशों का पीछा करते समय गस्त कर रही पुलिस को इस घटना की पूरी जानकारी दी गई। घटना की सूचना पर थाना खंदौली पुलिस मौके पर पहुंच गयी और जांच पड़ताल के जुट गई। क्षेत्रीय पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश में पुलिस जुट गई है।