आगरा आये सद्गुरु चिन्मयानंद महाराज विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट आगरा इकाई के जिलाप्रमुख मुरारीलाल गोयल के निवास स्थान पर पहुँचे जहाँ चिन्मयांनंद महाराज के अनुयायियों और ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने चिन्मयानन्द महाराज का स्वागत किया और आशीर्वाद भी लिया। इसके बाद ट्रस्ट की आवश्यक बैठक सम्पन हुई जिसमें ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मथुरा में बनने जा रहे ट्रस्ट के आश्रम और जनवरी माह में आगरा में बापू चिन्मयानन्द महाराज की होने वाली कथा पर विचार विमर्श हुआ।
इस बैठक के दौरान चिन्मयानन्द महाराज ने बताया कि मथुरा में कोई आश्रम नहीं है। इसलिए ट्रस्ट से जुड़े लोगों ने मथुरा में आश्रम बनाने की मांग हुई है जिसकी जमीन देख ली गयी है और उसकी नींव रखी जानी है।
बापू चिन्मयानन्द महाराज के घर आगमन पर ट्रस्ट के जिलाप्रमुख मुरारीलाल उत्साहित दिखे। उनका कहना था कि महाराज आगरा से गुजर रहे थे तो आवश्यक बातों पर चर्चा करने के लिए उनसे रुकने का आग्रह किया गया था। साथ ही जनवरी माह में आगरा में होने वाली कथा के लिए भी चिन्मयानंद महाराज ने स्वीकृति दे दी है।