355
फिरोज़ाबाद में देर रात एक भयानक सड़क हादसा हो गया जिसमें मौके पर एक की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गये। हादसा देर रात का है जहाँ एक कार सामने आ रही बस से जा टकराई। कार में दूल्हा और उसके घर से 5 लोग सवार थे जो कि फ़िरोज़ाबाद के जसराना में शादी में शामिल होने जा रहे थे। इसी दरम्यान यह घटना हुई ।
मामला फ़िरोज़ाबाद के थाना जसराना क्षेत्र का है। फिरोजाबाद में जलेसर (जनपद एटा) से बारात औरंगाबाद (थाना जसराना) इलाके में जा रही थी तभी उनकी बलेनो कार जसराना मेन रोड पर भादउ गांव के पास सामने से आ रही बस से टकरा गई जिससे उसमें दूल्हे के पिता की मौत हो गई जबकि दूल्हा बृजेश, एक बच्चा सहित एक अन्य घायल हो गए। दो अन्य को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। बलेनो कार में दूल्हे सहित छह लोग सवार थे।