Home » जानिए, जूस के ठेल वाले ने कैसे एक बड़ी चोरी को दिया अंजाम

जानिए, जूस के ठेल वाले ने कैसे एक बड़ी चोरी को दिया अंजाम

by pawan sharma

आगरा। लोहामंडी थाना क्षेत्र के साहित्यकुंज कॉलोनी में 20 मई को चार्टेड अकॉउंटेंट के घर हुई चोरी की घटना का क्षेत्रीय पुलिस ने अनावरण कर दिया है। पुलिस ने इस घटना में शामिल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके पास सोने चांदी के आभूषणों के साथ डॉलर बरामद किए है। पुलिस ने पांचो आरोपियो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है। इस पूरे मामले का खुलासा सीओ लोहामंडी ने प्रेसवार्ता के दौरान किया।

सीओ लोहामंडी चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि इस वारदात को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी आगरा कॉलेज ग्राउंड के पास है। मुखबिर की सूचना पर घेराबन्दी कर इन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इसमें आशीष जो मुख्य आरोपी है वो और उसके दो दोस्तो के साथ दो सुनार को गिरफ्तार किया है जो इनसे चोरी के सामान को खरीदकर गला दिया करते थे।

सीओ लोहामंडी चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि इस पूरी वारदात की साजिश को पीड़ित के घर के बाहर ठेल लगाने वाले आशीष ने रची थी। पुलिस ने बताया कि आरोपियो ने पूछताछ में बताया कि घर का नौकर जूस लेने गया था तो बात करते हुए उसने बताया कि घर के मालिक विदेश गए हुए है। यह बात आशीष ने सुन ली थी। आशीष ने इस बात का जिक्र अपराधियों के साथ किया और एक गैंग बनाकर इस घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इन शातिरो ने घर से सोने चांदी के आभूषण और डॉलर चुराए थे जिनमें से कुछ सोने चांदी के आभूषण और डॉलर के साथ नगदी बरामद कर ली है। सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Comment