आगरा। राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत और आवारा कुत्तों के आतंक के मामले को सांसद राजकुमार चाहर ने बेहद गंभीरता से लिया है। घटना डौकी थाना क्षेत्र के ठीपुरी गांव की है। इस गांव में इन दिनों कुत्तों का आतंक है। आवारा कुत्ते पशु पक्षी और ग्रामीणों को अपना निशाना बना रहे हैं।
बीतीरात आवारा कुत्तों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को अपना शिकार बना लिया और कई मोरों को मौत के घाट उतार दिया गया। इस घटना की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी गयी लेकिन वन विभाग और जिला प्रशासन कुंभकरण की नींद सोया हुआ है। राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत की खबर टीवी चैनलों पर चलने और अखबारों में प्रकाशित होने पर सांसद राजकुमार चाहर ने इस घटना को गंभीरता से लिया और तत्काल डीएफओ को फोन से वार्ता कर आवारा कुत्तों को गांव से हटाने और राष्ट्रीय पक्षी मोर को सुरक्षित किये जाने के दिशा निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने बताया कि इस समय गांव में इन दिनों आवारा कुत्तों के आतंक से ग्रामीण दहशत के साए में जी रहे हैं। लगातार आवारा कुत्ते एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम देकर पशु पक्षी और लोगों को अपना निशाना बना रहे है जिससे हर कोई परेशान है।
सांसद राजकुमार चाहर ने बताया कि इस समस्या को गंभीरता से लिया है। राष्ट्रीय पक्षी सुरक्षित हो इसके लिए डीएफओ से वार्ता की गई है। वहीं आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर जिला प्रशासन से भी फोन पर वार्ता कर इस समस्या के निस्तारण की मांग की गई है। सांसद राजकुमार चाहर का कहना है कि जिला प्रशासन ने आवारा कुत्तों को हटाने और डीएफओ ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को सुरक्षित करने के लिए आश्वस्त किया है।