आगरा। इन दिनों अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज, हरिद्वार के तत्वावधान में देशभर में नौ वर्षीय मातृशक्ति श्रद्धांजली महापुरश्चरण के अन्तर्गत गृहे-गृहे गायत्री यज्ञों का अभियान तेज गति से चलाया जा रहा है। इसी श्रृंखला के अंतर्गत इस वर्ष परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्री राम शर्मा आचार्य जी की पुण्य तिथि 02 जून 2019 को विश्वव्यापी ‘ गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ’ के आयोजन का निर्णय किया गया है जिसके अन्तर्गत लगभग दो लाख चालीस हजार से भी ज्यादा घरों में एक दिन-एक समय यज्ञ सम्पन्न किये जाना हैं।
इस आयोजन के तहत कल रविवार यानी 2 जून को आगरा शहर में भी हज़ारों गायत्री अनुयायी सपरिवार अपने घर पर न केवल विधि विधान से गायत्री हवन-यज्ञ करेंगे बल्कि वे अपने आस-पास और क्षेत्रीय लोगों को भी सपरिवार अपने घर पर हवन के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इतना ही नहीं शहर में जितने भी गायत्री शक्ति पीठ बने हैं वहां भी यज्ञ किया जाएगा। देशभर में इस कार्यक्रम के तहत सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक सभी जगह एक साथ हवन-यज्ञ होगा।
घर-घर गायत्री महाविद्या का तत्वदर्शन पहुँचाना, देव स्थापना एवं नियमित उपासना के माध्यम से देव परिवार का निर्माण कराना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। व्यक्ति के विचार में परिवर्तन लाने के लिए संस्था द्वारा निकाली जाने वाली पत्रिकाओं (अखंड ज्योति, युग निर्माण योजना, प्रज्ञा पाक्षिक) का सदस्य बनाना, घर-घर संस्कारों की प्रेरणा देने के लिए समयदानी और ऐसे दूत तैयार करना जो अन्य लोगों या संगठन को भी तैयार कर सकें।
कमला नगर गायत्री शक्ति पीठ, आगरा से मीडिया प्रभारी सुरेश चंद्र सक्सेना ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्री राम शर्मा आचार्य जी के महाप्रयाण दिवस पर 2 जून को होने वाले गृहे गृहे गायत्री यज्ञ से न केवल चारों ओर आध्यात्मिक शक्ति का संचार होगा बल्कि वायु प्रदूषण के कारण दूषित हो रहे पर्यावरण को भी काफी लाभ होगा। कल रविवार को जब लाखों लोग सपरिवार हवन-यज्ञ में आहुति देंगे तो हवन कुंड से निकला धुआं पर्यावरण में फैल कर हानिकारक रासायनिक तत्वों को नष्ट कर देंगे।
उन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी यजमानों से अपील की है कि जब सपरिवार गायत्री यज्ञ कर लें तो उसके बाद अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए इस मोबाइल नंबर – 07949130484 पर जरूर मिस कॉल दें।
इस अभियान के तहत जिन लोगों ने अपने घर सहित अन्य सैकड़ों घरों में गृहे गृहे यज्ञ कराने का संकल्प लिया है उनमें मुख्यतः श्रीकृष्ण मिश्रा, राजेन्द्र प्रसाद शास्त्री, जयंती प्रसाद, सुरेंद्र शर्मा, द्वारिका प्रसाद कुंतल, श्रीकृष्ण शर्मा, उपेंद्र चंसोलिया, सुरेश सक्सेना, मनोहर सिंह, मुकेश शर्मा और विमलेश भदौरिया आदि शामिल है।