Home » मयखाने में नाबालिग़, वेटर लगा ख़िदमत में

मयखाने में नाबालिग़, वेटर लगा ख़िदमत में

by pawan sharma

आगरा। आबकारी विभाग के नियमों की किस तरह से मॉडल शॉप संचालक धज्जियां उड़ा रहे हैं, इसका एक वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हक रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नाबालिग लड़के एक मॉडल शॉप में बिना किसी डर के शराब पी रहे हैं और वेटर भी उनकी खिदमत में लगा हुआ है। इस वायरल वीडियो ने आबकारी विभाग में हड़कंप मचा दिया है। थोड़े से मुनाफे के लिए मॉडल शॉप के सेल्स मैन नाबालिगों को शराब परोस रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो भगवान टॉकीज स्थित मदहोश मॉडल शॉप का है। इस मॉडल शॉप में नाबालिगों को आसानी से बियर या शराब परोस दी जाती है। मॉडल शॉप में बैठ कर नाबालिग बच्चे बिना किसी भय के बियर पीते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन नाबालिगों की खिदमत में वेटर भी लगा है जो उनकी जरूरतों के बारे में पूछ रहा है। मदहोश मॉडल शॉप आबकारी विभाग के नियमों का खुलेआम उलंघन कर रहा है।

आबकारी नियम के अनुसार किसी भी मॉडल शॉप या फिर शराब की दुकान पर नाबालिग को शराब नही बेची जा सकती है और 18 साल से कम बच्चे मॉडल शॉप में प्रतिबंधित होते हैं। फिर भी इस मॉडल शॉप में नाबालिग बच्चे बियर पी रहे हैं।

फिलहाल कुछ भी हो लेकिन देखना होगा कि इस वायरल वीडियो के बाद आबकारी विभाग इस मॉडल शॉप के खिलाफ कोई कार्यवाही करेगा या नहीं।

Related Articles

Leave a Comment