आगरा। सोशल मीडिया पर तेजी के साथ कुछ फोटो वायरल हो रही है जिसमे नाबालिग बच्चे सरकारी हथियार को हाथों में लहरा रहे हैं। फ़ोटो में ऐसा लग रहा है कि इन सरकारी हथियार के साथ फोटो सेशन के साथ यह नाबालिग उन्हें चलाने का प्रयास कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल होती इन तस्वीरों ने पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा दिया है। इन तस्वीरों के तेजी के साथ वायरल होने पर डौकी क्षेत्र और पुलिस महकमे में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
सोशल मीडिया पर वायरल होती यह तस्वीर थाना डौकी क्षेत्र
के घड़ी किशन मेवली खुर्द की बताई जा रही है। इस क्षेत्र के रहने वाले पुलिस कर्मी आशिक पुत्र शेखर खां और आबिद पुत्र मुमताज खां दोनों घड़ी किशन मेवली खुर्द थाना डौकी के निवासी है। आशिक पुत्र शेखर खां इस समय जनपद अलीगढ़ में तैनात है और आबिद पुत्र मुमताज खां की तैनाती जिला औरैया में है। यह दोनो आने घर छुट्टी पर आए थे और सरकारी हथियार इंसास को भी साथ लेकर आये थे जो फ़ोटो में नाबालिग के हाथो में लहरा रही है। ऐसा लगता है कि सरकारी हथियार पुलिस के लिए बच्चों का खिलौना हो गया है जिसे अपने ही नाबालिग बच्चों के हाथों में थमा दी। सरकारी हथियार इंसास को हाथों में लिए नाबालिगों की फ़ोटो और वीडियो तेजी के साथ क्षेत्र में वायरल हो रही है जो चर्चा का विषय बनी हुई है।
फ़ोटो वायरल होने का यह कोई पहला मामला नही है। इससे पहले भी सोशल मीडिया पर ऐसे तस्वीरे पोस्ट हो चुकी है। हाल ही एक मामला जगदीशपुरा थाने के सिपाही का भी था। फिलहाल कुछ भी हो लेकिन बड़ा सवाल है कि सरकारी हथियारों को नाबालिग के हाथ में देना कितना सही है।