नोएडा एक्सप्रेस वे टोल प्लाज़ा पर पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। चेकिंग के दौरान इस टोल प्लाजा से पुलिस ने लाखों रुपये की शराब के अवैध जखीरा पकड़ा है जो नोएडा की तरफ से दो कंटेनरों में अवैध रूप से लाई जा रही थी। भारी मात्रा में हरियाणा की शराब की पेटियों को देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए। पुलिस ने तुरंत अवैध रूप से शराब को ले जा रहे दोनो कंटेनरों को अपनी हिरासत में ले लिया और कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। वही टोल प्लाजा पर पुलिस के चेकिंग को देखकर कंटेनर के चालक और क्लीनर पहले ही फरार हो गए।
मामला थाना खंदौली के नोएडा एक्सप्रेस वे टोल का है जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नोएडा एक्सप्रेस वे टोल प्लाज़ा पर नोएडा पर वाहनो की चेकिंग की। इस दौरान नोएडा की तरफ से आ रहे दो कंटेनर पुलिस की संघन चेकिंग को देखकर रुक गए और पुलिस को अपनी ओर आता देख ड्राइवर और क्लीनर कंटेनरों से उतर कर चुपचाप फरार हो गए। पुलिस ने टोल प्लाजा पर खड़े दोनो कंटेनर की चेकिंग की और अवैध शराब के जखीरे को देखकर कंटेनरों को कब्जे में ले लिया और थाने ले आई जहाँ दोनों कंटेनर पुलिस की निगरानी में खड़े है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नोएडा की ओर से आ रहे दो कंटेनरों को पकड़ा है। इनमे करीब 1850 पेटी हरियाणा शराब की पकड़ी है। गाड़ियों के नंबर के आधार पर मालिको तक पहुँचा जा रहा है और मुकदमा लिखकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस के लिए यह बड़ा सवाल बन गया है कि आखिरकार इतनी बड़ी मात्रा में यह अवैध शराब का जखीरा कहाँ खपाने के लिए जा रहा था।