आगरा। यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर 10वी और 12वी के परिणाम जैसे ही घोषित हुए छात्रों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली। वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देखने के साथ साथ छात्र अपने साथियों के परिणाम जानने के लिए उत्सुक थे लेकिन सबसे ज्यादा खुशी उन परिवारों में देखने को मिली जिनके बच्चों ने अपनी मेहनत से अपने अभिभावकों के साथ स्कूल और आगरा जिले का नाम प्रदेश में रोशन किया है।
12वी की परीक्षा में ब्रज पब्लिक स्कूल ट्रांस यमुना की छात्रा स्मृति ने आगरा जिले का नाम रोशन किया है। इस छात्रा ने 88.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। जिले में टॉप करने की खुशी स्मृति के परिवार में देखने को मिली। हर कोई इस बिटिया को इस उपलब्धि के लिए बधाई दे रहा था तो माता पिता भी फूले नहीं समा रहे थे।
जिले की टॉपर छात्रा स्मृति ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता और अध्यापकों को दिया है। छात्रा ने बताया कि पूरे साल की कड़ी मेहनत और प्रतिदिन आठ घंटे की लगन से पढ़ाई और अध्यापकों के गाइड लाइन से आज ये दिन देखने को मिला है। स्मृति का कहना है कि वे यूपीएससी की परीक्षा देना चाहती है। उन्हें पूरा यकीन है कि वे अधिकारी जरूर बनेंगी। अधिकारी बनकर वे जनता की समस्याओं का समाधान और शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए कार्य करना चाहती हैं।
वही 10वीं के छात्र जयश्वर कुमार ने 92.670 फीसद के साथ जिला टॉप किया है। जयश्वर कुमार दामोदर इंटरव्यू कॉलेज के छात्र हैं।