Home » विधायक जगन प्रसाद की मौत की ख़बर सुनकर सीएम योगी ने बदला कार्यक्रम

विधायक जगन प्रसाद की मौत की ख़बर सुनकर सीएम योगी ने बदला कार्यक्रम

by admin

आगरा। भारतीय जनता पार्टी के आगरा उत्तर से लगातार पाचवीं बार विधायक रहे जगन प्रसाद गर्ग का बुधवार को अचानक निधन हो गया। उनके निधन से भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई। उधर बाह में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने आये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जैसे ही यह खबर हुई उन्होंने अपना कार्यक्रम बदल दिया। सूबे के मुखिया का कार्यक्रम बदलने और होटल वैभव पैलेस पहुँचने की सूचना पर पुलिस व प्रशासन ने व्यवस्थाये दुरुस्त कराई।

सीएम योगी आदित्यनाथ का उड़नदस्ता आगरा में उतरा और कार के माध्यम से विधायक जगन प्रसाद गर्ग के निवास पर पहुँचे। उनके साथ जिलाधिकारी एन जी रवि कुमार, एसएसपी अमित पाठक व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक जगन प्रसाद गर्ग के पार्थिव शरीर के दर्शन किये और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री मृतक विधायक जगन प्रसाद गर्ग के परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दी। करीब 10 मिनट रुकने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहाँ से रवाना हुए।

जगन प्रसाद गर्ग 1998 में पहली बार विधायक बने थे और उसके बाद वो पूर्ण रूप से जनता के सेवक बन गए। डेयरी व अन्य व्यापार को उन्होंने अपने बेटों को सौंप दिया जनता की सेवा के जुट गए। मधुरवाणी और स्वच्छ छवि के कारण ही वो जन जन के प्रिय बने और इस सीट को हर बार भाजपा की झोली में डालते रहे।

Related Articles

Leave a Comment