Home » चौराहे पर ईमान बेच रही यातायात पुलिस, वीडियो वायरल

चौराहे पर ईमान बेच रही यातायात पुलिस, वीडियो वायरल

by pawan sharma

एटा। पुलिस के अवैध उगाही के वीडियो सोशल मीडिया पर एक बार फिर तेजी से वायरल हो रहे हैं। चंद रुपयों के खातिर अपना ईमान बेचने वाले यह पुलिस कर्मी उत्तर प्रदेश पुलिस पर बदनामी का दाग लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो जनपद एटा का है। जहां वाहनों से की गई अवैध वसूली के रुपए का हिस्सा बांट भी हो रहा है।

बदनामी का दाग लगाने वाले इन पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही कब होगी। अधिकारियों का चाबुक कब चलेगा। इसका इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। मगर सोशल मीडिया पर वाहनों की अवैध वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद एटा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग गया है कि चंद रुपयों के खातिर यह पुलिसकर्मी चौराहे पर खुले में अपना ईमान बेच रहे हैं।

जनपद एटा से सोशल मीडिया पर चौराहे पर तैनात उपनिरीक्षक यातायात बचान सिंह, हेड कांस्टेबल यातायात एटा सुरेंद्र कुमार चश्मा लगाए वर्दी में, नरेंद्र कुमार और लाल जूता पहने एसपीओ, सतीश चंद्र के साथ यातायात उपनिरीक्षक एटा बचान सिंह खुले में अवैध वसूली के हिस्सा बांट कर रहे हैं।

अवैध वसूली के हिस्सा बांट यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। तेजी से वायरल हुए इस वीडियो के बाद एटा पुलिस में हड़कंप है। मगर अभी तक चंद रुपयों के खातिर चौराहे पर ईमान बेचने वाले यातायात उपनिरीक्षक बचान सिंह और उनके घूसखोर साथी सतीश चंद्र , नरेंद्र कुमार और सुरेंद्र कुमार पर अभी तक अधिकारियों का चाबुक नहीं चला है।

सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एटा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ गया है कि आखिर उत्तर प्रदेश में योगी सरकार और देश में मोदी सरकार जहां भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए लाख प्रयास कर रही है तो वहीं जनपद एटा में यातायात पुलिस में तैनात उपनिरीक्षक बचान सिंह और उनके सहयोगी भ्रष्टाचार को खुले में जन्म दे रहे हैं। चौराहे पर ईमान बेच रहे हैं और डंडा चलाकर वाहनों से अवैध वसूली कर रहे हैं।

अब देखना होगा अधिकारियों का चाबुक इन भ्रष्ट कर्मियों पर कब तक चलता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरीके से यातायात पुलिस जनपद एटा में तैनात उपनिरीक्षक बचान सिंह खुले में ₹290 का इससे बात की बात कह रहा है। इस वीडियो को देखकर यह लगता है कि शायद भ्रष्ट पुलिस कर्मियों को अधिकारियों का और सरकार का जरा भी खौफ नहीं है।

Related Articles

Leave a Comment