आगरा। थाना एत्मादपुर क्षेत्र के बिहारीपुर नयाबास में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वह घर से स्कूल में सफाई के लिए पहुंचे 55 वर्षीय अधेड़ का शव पेड़ से लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचे शव को नीचे उतार परिजनों को सूचित किया।
दरअसल घटना बिहारीपुर नयावास थाना एत्मादपुर की है जहां सुबह ग्रामीणों ने गांव के जूनियर हाई स्कूल के ग्राउंड में गांव के ही निवासी 55 वर्षीय वीरेंद्र सिंह कासव लटके देखा इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। ग्राम प्रधान को ग्रामीणों सूचित किया उसके बाद ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पुलिस ने पहुंच शव को पेड़ से उतारा।
ग्राम प्रधान ने बताया कि मृतक गांव बिहारीपुर काही 55 वर्षीय वीरेंद्र सिंह पुत्र मक्खन लाल है जो इसी जूनियर हाई स्कूल में सफाई का काम करता था। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है।
वहीं क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।