Home » पुलवामा में हमले के बाद पीएम मोदी एक्शन मोड में, सैनिकों को दी ये खुली छूट

पुलवामा में हमले के बाद पीएम मोदी एक्शन मोड में, सैनिकों को दी ये खुली छूट

by pawan sharma

जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में वंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले को लेकर देशवासियों में आक्रोश व्याप्त है। देशवासियों में व्याप्त आक्रोश को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान कर दिया है कि इस कायराना हमले का आतंकियों को मुहतोड़ जबाब देने के लिए उन्‍होंने सैनिकों को खुली छूट दे दी है।

प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान से साफ कर दिया है कि भारतीय सैनिक अब आतंकियों से सीधा मुकाबला कर उनका सफाया कर पाएंगे। पीएम मोदी ने यह बयान शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद दिया। शहीदों को श्रदांजलि देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा देश एक साथ खड़ा हुआ है और शहीदों के परिजनों के प्रति अपने संवेदनाये व्यक्त करते हुए उन्होंने साफ कहा कि आतंकियों ने बहुत बड़ी गलती की है और इस गलती के लिए उन्हे बड़ी कीमत चुकानी होगी।

इस घटना के बाद से देशवासियों का खून खौल रहा है जिसे में समझ चुका हूं। इसलिए हमने सुरक्षा बलों को पूर्ण स्वतंत्रता दे दी है कि आतंक का मुंहतोड़ जबाब जिस लहजे में देना है दिया जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा में मारे गए आतंकियों के प्रति शोक व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि में देश को भरोसा दिलाता हूं कि आतंकियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नही जाएगा और पड़ोसी देश के मंसूबों को कभी भी पूरा नहीं होने दिया जाएगा। गुरुवार को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने IED से हमला किया और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए हैं।

Related Articles

Leave a Comment