आगरा। थाना बरहन के ग्राम गुतलासन में जहरीला मिलावटी दूध बनाकर बेचने का मैसेज लगातार वॉट्सऐप पर शेयर हो रहा है। मैसेज में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए एक प्रार्थना पत्र लिखा गया है।
उस प्रार्थना पत्र में साफ लिखा गया है कि “श्रीमान जो हमारे गांव गुतलासन में श्री सोरन बाबा के यहां मिलावटी और बनावटी दूध की बिक्री खुलेआम हो रही है जिसका उपयोगकर्ता को सेहत पर क्या प्रभाव होता है। इसे शासन प्रशासन सब कोई जानता है लेकिन फिर भी किसी तरह की अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई और श्रीमान जी कल तो मैंने इसी का विरोध बाबा के छोटे लड़के से किया था तो उसने तो उसने मेरे से कहा कि हम तो ऐसे ही अपना काम करेंगे तुम जो करना चाहो वो कर लो हम ये काम ऐसे ही नहीं करते हैं इसी काम के लिए ऊपर तक लेन देन के साथ साथ सेटिंग भी करते हैं अतः महोदय आपसे निवेदन है कि इसकी जांच अपने स्तर से करके आगे की कार्रवाई करें।
वायरल मैसेज में साफ तौर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से सेहत के साथ करने के मामले में गुहार लगाई है। अब देखना ये होगा कि सरकार सफेद जहर का काला धधां करने वाले के खिलाफ क्या कदम उठायेगी या नहीं।