आगरा। कॉलेज से घर लौट रही छात्रा संजलि को दिन दहाड़े पेट्रोल डालकर जलाए जाने के बाद छात्रा की मौत से पूरा परिवार और स्थानीय निवासी सदमे में है। इस सदमे का गहरा असर संजलि के चचेरे भाई पर पड़ा और अपनी बहिन की मौत का दर्द न झेल पाने के कारण भाई योगेश ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।
छात्रा संजलि की मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता चला जा रहा है। गुरुवार को छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो जाने से पुलिस प्रशासन की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई हैं। गांव में पूरी तरह से सन्नाटा छा गया तो लोगों के जहन मे गुस्सा भरा हुआ है। मृतका अंजली को इंसाफ दिलाने के लिए आगरा शहर में जगह-जगह पर प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं इस बीच मृतका संजलि के चचेरे भाई योगेश ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस घटना ने पुलिस प्रशासन की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
आनन-फानन में संजलि के चचेरे भाई योगेश को परिवारी जन और क्षेत्रीय पुलिस इलाज के लिए आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उपचार के दौरान योगेश ने दम तोड़ दिया। इस घटना ने शहरवासियों को झकझोर कर रख दिया है। इसका जनाक्रोश कहीं फूट न पड़े इसके लिए पुलिस फूंक फूंक कर कदम रख रही है।
शहर के कप्तान एसएसपी अमित पाठक ने खुद मोर्चा संभाल रखा है। कोई अप्रिय घटना न हो जाये इसके लिए एसएसपी अमित पाठक ने मलपुरा थाने से लेकर संजलि के गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है। स्वाट टीम, पीएसी बल के साथ साथ जिले का पुलिस फोर्स को जगह जगह पर तैनात कर दिया गया है।
पूरे गाँव मे गमनीम माहौल बना हुआ है तो वहीं एक साथ दो शव पहुंचने पर स्थिति न बिगड़े इसके लिए पुलिस प्रशासन अपनी तैयारियों को अंजाम दे रहा है।