आगरा। आगरा में लाख कोशिशों के बावजूद भी अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है ।
इसी अवैध खनन के चलते कई बार वन विभाग की टीम पर फायरिंग हुई ,जानलेवा हमले हुए और पुलिस को भी दौड़ाया गया।
आगरा के देहात क्षेत्र में तमाम थानों में खनन माफियाओं के खिलाफ तमाम मुकदमे भी दर्ज हुए । मगर पुलिस की शिथिलता और खनन माफियाओं के हौसले के चलते अवैध खनन का कारोबार जोरों पर है ।
हाल ही में अवैध खनन के दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए हैं। जिसमें एक वीडियो 52 सेकंड का दूसरा वीडियो 53 सेकंड का है।
दोनों वीडियो सैया थाना क्षेत्र के बताए गए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस की सरपरस्ती और सांठगांठ के चलते सैया थाना क्षेत्र में अवैध खनन जोरों पर है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं। रात के अंधेरे में एक के बाद एक ट्रैक्टर के सैया लादऊखेड़ा मार्ग से निकल रहे हैं ।
बताया जा रहा बताया जा रहा है कि सैया थाना क्षेत्र के सैयां लादूखेड़ा चौकी इलाके में पुलिस एक ट्रैक्टर से पास कराने के लिए 1200 रुपए लेती है ।
सवाल यही है कि अगर पुलिस पैसा नहीं लेती तो फिर अवैध खनन कैसे चल रहा है । क्यों इस पर अभी तक लगाम नहीं लगाई गई।
यही वजह है कि खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं और आए दिन खनन माफिया अवैध खनन को रोकने वाली टीम पर जानलेवा हमला कर रहे हैं।